World Cup 2023: वनडे World Cup 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम बुधवार को भारत पहुंच गई। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरी बार वनडे World Cup जीतने का प्रयास करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है, लेकिन दोनों टीमें Asia Cup 2023 और आईसीसी के अधिकतर टूर्नामेंट में भिड़ते हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार भारत का दौरा साल 2016 में किया था। इसके पश्चात यानी 7 साल के पश्चात पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई है।
7 साल के बाद पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची
ODI World Cup 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है और टीम बाबर आजम की कप्तानी में 7 साल के बाद भारत जमीन पर कोई टूर्नामेंट खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीधे हैदराबाद पहुंची है, जहां उसे अपना पहला प्रैक्टिस मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके पश्चात पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 October को खेलना है।
पाकिस्तान ने 2016 में आखिरी बार किया था भारत का दौरा
वनडे World Cup 2023 में हिस्सा लेने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2016 में आई थी और इस साल टी20 World Cup 2023 खेला गया था। इस साल पाकिस्तान की टीम को ग्रुप 2 में रखा गया था जिसमें इस टीम के अलावा न्यूजीलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम थी। पाकिस्तान ने कुल 4 मैच खेले थे जिसमें से उसे एक मैच में जीत और 3 मैचों में हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम को कुल 2 अंक मिले थे और वह ग्रुप में चौथे नंबर पर रही थी और आगे नहीं बढ़ पाई थी।
इन्हें भी पढ़ें...
भारत में 2011 में पाकिस्तान ने खेला था आखिरी ODI World Cup
वनडे World Cup की बात करें तो इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2011 में भारत में यह टूर्नामेंट खेलने आई थी। इस World Cup में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसका सामना भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मोहाली में हुआ था और पाकिस्तान को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
अब एक बार फिर से बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुँच गयी है और पाकिस्तान दूसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में साल 1992 में अपना पहला ODI World Cup खिताब जीता था। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का इस World Cup में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मैच 14 October को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी मैदान में खेला जाएगा।