World Cup 2023: इंग्लैंड को ये क्या हुआ, बेन स्टोक्स भी नहीं बचा पाए डूबती नैया, श्रीलंका ने किया बेबस!

England
England

England in World Cup 2023: आखिर ये वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को क्या हो गया है। आजकल सभी क्रिकेट फैंस के दिमाग में ये सवाल जरूर चल रहा होगा। बता दें कि इसका कारण खुद इंग्लैंड की टीम है। भारत हो रहे World Cup 2023 में इस टीम का प्रदर्शन इतना ख़राब रहा है कि हर कोई हैरान है। आलम ये है कि इंग्लिश टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में सिर्फ 156 रन पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की फ्लॉप बैटिंग

बेंगलुरु में इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और ये फैसला ही उन पर भारी पड़ गया। टीम की शुरुआत थोड़ी संयमित जरूर रही और मलान ने बेयरस्टो के साथ 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। फिर विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि पूरी टीम 33.2 ओवर में ऑलआउट हो गई।

बेन स्टोक्स की वापसी

धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस मैच से वापसी की। वह मौजूदा World Cup 2023 में अपना पहला मैच खेले लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। बेन स्टोक्स ने 73 बॉलों का सामना किया और 6 चौकों की सहायता से 43 रन बनाए। वह नंबर-4 पर बैटिंग करने आए और टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए।

इन्हें भी पढ़ें...

लाहिरु और मैथ्यूज का कमाल

पारी के 7वें ओवर में श्रीलंकाई टीम को पहली विकेट मिली, जब डेविड मलान (28 रन) को एंजेलो मैथ्यूज ने पारी के 7वें ओवर में आउट किया। इसके बाद इंग्लिश टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और 85 रन तक आधी टीम आउट हो गई। लाहिरु कुमारा ने 7 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। कासुन रजिता और एंजेलो मैथ्यूज ने 2-2 विकेट झटके। महीश थीक्षाना ने 21 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने ही मार्क वुड को विकेट आउट कराकर इंग्लैंड की पारी को समाप्त किया।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA