World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच ICC World Cup 2023 का महामैच 14 October को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ इस World Cup के इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav में से किसी एक ही को मिल पाएगा मौका, क्योंकि टॉप ऑर्डर में पहले से ही Rohit Sharma, Shubman Gill, Virat Kohli, KL Rahul और हार्दिक पांड्या की जगह पक्की हो चुकी है।
अय्यर और सूर्या को साथ उतारने का मौका!
भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के पास एक तरीका है, जिससे वह पाकिस्तान के खिलाफ World Cup 2023 के इस मैच में Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में उतार सकती है। बिना किसी दिक्कत के Shreyas Iyer भी खेल सकते है और Suryakumar Yadav भी आराम से अपने फिनिशर की भूमिका निभा सकते है, लेकिन उसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को प्लेइंग इलेवन में से एक स्टार खिलाड़ी को बहार करना होगा।
इस खिलाड़ी को करना होगा बाहर
तय प्लान के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ World Cup के इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर में Rohit Sharma, Shubman Gill, Virat Kohli, KL Rahul और हार्दिक पांड्या बैटिंग करेंगे। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्लेइंग इलेवन में बाकी के खिलाड़ी कौन से रहेंगे। ऐसी सूरत में Shreyas Iyer का नंबर 4 पर और Suryakumar Yadav का नंबर 7 पर उतरना सही साबित हो सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम इसके बाद नंबर 8 पर स्पिन ऑलराउंडर Ravindra Jadeja और नंबर 9 पर कुलदीप यादव को रख सकती है। तेज बॉलर्स में भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को खिला सकती है। हार्दिक पांड्या को ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीसरे तेज बॉलर की भूमिका निभानी होगी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को टीम की प्लेयिंग11 से बाहर होना पड़ेगा।
इन्हें भी पढ़ें...
दोनों ही घातक बल्लेबाजों के लिए जगह बन गई
इस तरह प्लेइंग इलेवन में Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav दोनों ही घातक बल्लेबाजों के लिए जगह बन जाएगी। Shreyas Iyer नंबर 4 पर बैटिंग से धूम मचा सकते हैं। वहीं, Suryakumar Yadav नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैच फिनिश कर सकते हैं, जैसे किसी समय में MS Dhoni किया करते थे। ये फॉर्मूला हिट साबित हो गया तो भारतीय क्रिकेट टीम को World Cup 2023 जीतने से कोई भी टीम नहीं रोक सकती है।