Team India: अरे ये क्या! न्यूजीलैंड पर जीत के बाद 3 भारतीय प्लेयर्स ने अचानक क्‍यों छोड़ा टीम कैंप?

Virat Kohli, Rohit Sharma & Kl Rahul Suddenly Leave Team India Camp
Virat Kohli, Rohit Sharma & Kl Rahul Suddenly Leave Team India Camp

Indian Players leave camp during world cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को World Cup 2023 के रोमांचक मैच में 4 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के 3 मैच विनर प्लेयर्स ने अचानक टीम कैंप छोड़ दिया है। लेकिन ऐसा क्यों हुआ है। आइए आपको इसकी असली वजह बताते हैं।

इन प्लेयर्स ने छोड़ा टीम कैंप

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए World Cup 2023 में बेहतरीन बैटिंग करने वाले Virat Kohli, Rohit Sharma और KL Rahul ने अचानक टीम कैंप छोड़ दिया है। इनके अलावा Shreyas Iyer, जसप्रीत बुमराह सहित और भी कई प्लेयर्स ने टीम कैंप छोड़ दिया हैं। इसके पीछे वजह क्या है आइए आपको बताते हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम World Cup 2023 में अब तक हुए 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है।

अचनाक प्लेयर्स ने क्यों छोड़ा टीम कैंप?

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टियों पर निकल गई है। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ होगा जोकि 29 October को लखनऊ में खेला जाएगा। इससे पहले टीम के पास सात दिन का समय है, जिसमें खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ समय बिता पाएंगे।’

Virat Kohli-Rohit Sharma के लिए जरूरी ब्रेक

Virat Kohli और Rohit Sharma के लिए यह रेस्ट बहुत ही जरूरी है। रिपोर्ट में बताया गया कि, ’30 August से 17 September तक चले Asia Cup 2023 में व्यस्त रहने के बाद से ही Rohit Sharma और Virat Kohli सहित अधिकांश प्लेयर यात्रा कर रहे हैं।’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया था कि, ‘यह उचित है कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ समय मिले क्योंकि दो मैचों के बीच सात दिन का खली समय है।’

इन्हें भी पढ़ें...

सेमीफाइनल से दो जीत दूर भारतीय क्रिकेट टीम

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 मैच और जीतने है। अगर कोई टीम 14 पॉइंट्स हासिल कर लेती है तो वह सीधे टॉप-4 में जगह बना लेती है। इस रेस में न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम की जगह अभी से पक्की दिख रही है।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA