Virat Kohli Catches in ODI: धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने World Cup इतिहास में 20 साल पश्चात न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत में हीरो रहे मोहम्मद शमी (5 विकेट) और Virat Kohli (95 रन), जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल के और नजदीक पहुंचा दिया है। Virat Kohli, सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड(ODI में सबसे अधिक शतक 49) की बराबरी करने से भले ही चूक गए, लेकिन उन्होंने ODI में एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली हैं।
शमी के घातक स्पेल ने मचाया कोहराम
टॉस जीतकर Rohit Sharma ने बॉलिंग का फैसला किया पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड अच्छी बैटिंग कर रही थी। टीम के 205 रनों पर मात्र 3 विकेट गिरे थे। इसके पश्चात आया मोहम्मद शमी का वो तूफानी स्पेल जिसकी आंधी में विपक्षी टीम के बल्लेबाज एक-एक करके धराशायी होते गए। World Cup 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और World Cup में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद शमी के घातक स्पेल से न्यूजीलैंड 273 रनों ऑलआउट हो गई।
धर्मशाला में दिखा ‘Virat Kohli’ शो
बॉलर्स के पश्चात बारी आई बल्लेबाजों की। Rohit Sharma-Shubman Gill ने टीम को बेहतरीन ओपनिंग दी और पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। Rohit Sharma (46) ने लोकी फर्ग्युसन की पहले ही बॉल पर प्लेड ऑन होकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके पश्चात भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा झटका Shubman Gill (26) के रूप में लगा। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए चेज मास्टर Virat Kohli के आगे किसी भी बॉलर की एक न चली। भले ही एक तरह से विकेट गिरते रहे लेकिन Virat Kohli ने मैच विनिंग नॉक खेलते हुए 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को जीत दिला दी।
शतक पूरा करने के चक्कर में आउट हुए Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड पर 20 साल पश्चात ऐतिहासिक जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी। Virat Kohli 95 रनों पर खेल रहे थे। 47वें ओवर की आखिरी बॉल पर Ravindra Jadeja ने Virat Kohli के शतक के चक्कर में कोई बड़ा शॉट नहीं खेला और न ही वो सिंगल के लिए गए। Virat Kohli के शतक की आस अब करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम के साथियों को भी थी। 48वें ओवर की पहली बॉल पर दो रन लेकर Virat Kohli 95 रन पर पहुंचे। अगली दो बॉलें डॉट रहीं। चौथी बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विराट कोहली कैच दे बैठे।
इन्हें भी पढ़ें...
इस मुकाम पर पहुंचे Virat Kohli
Virat Kohli बेहतरीन बल्लेबाज हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। लेकिन वह एक बहुत अच्छे फील्डर भी हैं इसकी मिशाल उन्होंने आंकड़ों में भी दिखाई है। Virat Kohli ने इस मैच में दो कैच पकडे और इसके साथ ही विराट के ODI करियर में 150 विकेट पूरे हो गए हैं। ODI में 150 या इससे अधिक कैच लेने वाले वह चौथे प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर माहेला जयवर्धने (212 कैच), दूसरे पर रिकी पोंटिंग (160 कैच) और तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच) हैं।