SA vs WI, 2nd T20: सेंचुरियन के मैदान पर हुयी रिकॉर्डस की बरसात, साउथ अफ्रीका ने हासिल की T20 की सबसे बड़ी उपलब्धि

T20-Records
T20-Records

SA vs WI, 2nd T20: साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूप की सीरीज खेलने पहुंची वेस्टइंडीज की टीम दौरे के आखिरी चरण में है और फिलहाल 3 मुकाबलों की T20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट से सीरीज की पहली जीत हासिल की थी जो कि बारिश के करण महज 11 ओवर का हो गया था। हालांकि जब दूसरे मैच में दोनों टीमें सेंचुरियन के मैदान पर उतरी तो शायद ही किसी को अंदाजा था कि यहां पर फैन्स को ऐसा ऐतिहासिक महा मुकाबला देखने को मिलेगा जो कि T20 क्रिकेट के इतिहास में अब से पहले कभी देखने को नहीं मिला था।

मैच के दौरान लगी चौको और छक्को की छड़ी, लगे 35 छक्के-46 चौके

सेंचुरियन के मैदान पर फैन्स को रनों की बरसात देखने को मिली जिसमें 35 छक्के और 46 चौके देखने को मिले। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया लेकिन कगिसो रबाडा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज 10 की इकॉनमी से नीचे बोलिंग नहीं कर पाया। वेस्टइंडीज के लिये जॉनसन चार्ल्स ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 39 गेंदों में शतक लगाया तो वहीं काइल मेयर्स ने 51 और रोमारिया शेफर्ड ने 41रन की आतिशी पारी खेलकर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 258 पहुंचा दिया।

40 ओवर में बने 517 रन

20 ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जिस तरह से रनों का ढेर लगाया उसे देखते हुए शायद ही किसी को लगा होगा कि यहां से कैरिबियाई टीम मैच हार सकती है। हालांकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं छोड़ी और पहले ही ओवर से सलामी ओपनर विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आये। साउथ अफ्रीका की टीम ने क्विंटन डिकॉक 44 गेंदों का सामना करके 100 और रीजा हेंडरिक्स ने 28 गेंदों में 68 की आतिशी पारियों के दम पर मैच को 7 गेंद पहले ही खत्म कर दिया और 6 विकेट से जीत अपने नाम की।

वनडे के बाद टी20 प्रारूप में भी हासिल किया सबसे बड़ा रन चेज

साउथ अफ्रीका की टीम ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के बाद T20 क्रिकेट में भी सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में एक दो नहीं बल्कि बहुत सारे रिकॉर्ड्स बने और फैन्स को बहुत ही शानदार मुकाबला देखने को मिला।

T20 में सर्वाधिक सफल रन-चेज़ (सभी सदस्य)

मैन्स के T20 में उच्चतम मैच-एग्रीगेट:

टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:

सबसे तेज टी20 शतक

टी20 में उच्चतम पावरप्ले स्कोर:

उच्चतम टी20 टीम स्कोर

टी20 टीम की एक पारी में सर्वाधिक छक्के:

टी20 में वेस्टइंडीज के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

वेस्टइंडीज के लिए एक टी20 पारी में सर्वाधिक छक्के

सबसे तेज टी 20 शतक (गेंद का सामना करके)

इन्हें भी पढ़ें...

टी 20 में वेस्टइंडीज के लिए दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी:


Home

Fantasy

News

Videos

KBA