‘मुझे भी एक बार उस ट्रॉफी को उठाना है’- World Cup 2023 में 2023 से पहले Shubman Gill का बड़ा बयान

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज Shubman Gill इस साल खेले जाने वाले World Cup 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। World Cup 2023 शुरू होने से पहले Shubman Gill ने खुलासा किया है कि जब 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने World Cup जीता था, तभी से मैंने सोच लिया था कि मुझे भी जीवन में एक बार इस ट्रॉफी को उठाना है। बता दें कि Shubman Gill उस समय सिर्फ 12 साल के थे जब एमएस धोनी एंड कंपनी ने World Cup का खिताब पूरे 28 सालों पश्चात जीता था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Shubman Gill ने World Cup से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बताया।

स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने बताया, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में World Cup जीता था, तब मैं सिर्फ 10-12 साल का था और यह एक अवास्तविक परिदृश्य था। यही वह समय था जब मुझे लगा कि मैं भी अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार उस ट्रॉफी को उठाना चाहता हूं। World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना किसी भी बच्चे के लिए हमेशा एक सपना होता है और बड़े होते हुए मेरा भी यही सपना था।

इन्हें भी पढ़ें...

World Cup में टीम के लिए अच्छाीन प्रदर्शन करना मेरा लक्ष्य – Shubman Gill

World Cup के आगामी संस्करण में Shubman Gill की भूमिका काफी अहम रहेगी। Shubman Gill का मौजूदा फॉर्म भी काफी बेहतरीन है। हाल ही में खेले गए Asia Cup 2023 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने हमेशा खुद से अपनी काबिलियत से बढ़कर प्रदर्शन करने का कोशिश किया है और वह टीम के लिए सब कुछ देना चाहते हैं।

इसे लेकर उन्होंने कहा, अब तक का सफर किसी सपने कहानी से कम नहीं है। जैसे-जैसे आप अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं आपकी खुद से उम्मीदें बढ़ती रहती हैं और मैं टूर्नामेंट के किसी भी चरण में जहां भी मौका उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का कोशिश करना चाहता हूं।

गौरतलब है कि 24 वर्षीय Shubman Gill को World Cup 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। इस World Cup 2023 में वह भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान Rohit Sharma के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से Gill ओपनिंग करते हुए खूब रन बना चुके हैं और आगे भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA