भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज बॉलबाज एस श्रीसंत ने पूर्व कप्तान व वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इस पूर्व बॉलबाज ने MS Dhoni की कप्तानी में साल 2007 टी-20 World Cup 2023 और 2011 आईसीसी क्रिकेट World Cup 2023 जीता था।
लेकिन श्रीसंत ने द वाॅल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को बेस्ट टेस्ट कप्तान बताया है, जिनकी कप्तानी में उन्होंने क्रिकेट खेला है। बता दें कि श्रीसंत ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था।
इन्हें भी पढ़ें...
श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ को लेकर कहा- अब तक के बेस्ट कप्तान के बारे में मैं महेंद्र सिंह धोनी का नाम ले सकता हूं और यह स्वाभाविक है, क्योंकि मैंने उनकी कप्तानी में दो World Cup 2023 जीते हैं। लेकिन मेरे लिए बेस्ट कैप्टन राहुल द्रविड़ है।
श्रीसंत ने आगे अपने डेब्यू को याद करते हुए कहा- वह उस समय आसानी से कह सकते थे कि मुझे ये नया बॉलबाज नहीं चाहिए। मुझे मेरा भरोसेमंद बॉलबाज दे दो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका दिया। मुझे विश्वास है कि मैंने जो कहा है उससे बहुत से प्लेयर सहमत नहीं होंगे।
तो वहीं आपको श्रीसंत के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह 2005 में अपने डेब्यू के पश्चात से 7 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने 87 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी-20 विकेट निकाले। साथ ही वह 2012 तक इंडियन प्रीमियर लीग में भी एक्टिव रहे थे, जिसमें उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं।