India vs Australia, 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 September को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है।
Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज Shubman Gill सहित पांच प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि कुछ प्लेयर वायरल से पीड़ित हैं। जबकि कुछ खिलाड़ियों ने घर लौटने का फैसला किया है।
तीसरे मैच से बाहर हुए ये खिलाड़ी
तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय क्रिकेट टीम को इस तरह से लास्ट वनडे मैच के लिए 13 खिलाड़ियों में से टीम का चुनाव करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले दो मैच में खेलने वाले तेज बॉलर मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर एवं सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलने वाले हार्दिक पांड्या घर लौट गए हैं। Shubman Gill को जहां आराम दिया गया है वहीं, Asia Cup 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद Axar Patel NCA में उपचार करा रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें...
‘हम कुछ नहीं कर सकते हैं’
Rohit Sharma ने कहा, ‘हमारे कुछ प्लेयर अस्वस्थ हैं और इसलिए चुनाव के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि कुछ प्लेयर निजी कारणों से घर वापस लौट गए हैं। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम पास चुनाव के लिए सिर्फ 13 प्लेयर मौजूद हैं। Shubman Gill को आराम दिया गया है, जबकि शमी, हार्दिक और शार्दुल घर लौट गए हैं। Axar Patel इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है।’
Rohit Sharma ने कहा कि कुछ प्लेयर वायरल से पीड़ित हैं, जिससे उनके चुनाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘कुछ प्लेयर वायरल की चपेट में आ गए हैं जिससे अभी इंडियन टीम में अनिश्चितता बनी हुई है और इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं।’