Ravichandran Ashwin: 22 September से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 18 September को इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में Rohit Sharma और Virat Kohli को आराम दिया गया है जबकि टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। रविचंद्रन अश्विन काफी लंबे समय के पश्चात भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे हैं और कई प्लेयर इस चीज को देखकर काफी खुश है कि वो फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
Rohit Sharma और Virat Kohli तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वापस आ जाएंगे जबकि रविचंद्रन अश्विन तीनों ही मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने Asia Cup 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। हालांकि तमाम प्लेयर इस चीज को देखकर काफी हैरान थी कि रविचंद्रन अश्विन को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम में शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि अब लगभग 21 महीने के लंबे अंतराल के पश्चात Ravichandran Ashwin वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें...
21 महीने के लंबे अंतराल के पश्चात रविचंद्रन अश्विन की भारतीय क्रिकेट टीम में हुई वापसी
रविचंद्रन अश्विन के वनडे में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 113 मुकाबलों में बैटिंग में 16.44 के औसत और 86.96 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी मौजूद है। बॉलिंग की बात की जाए तो उन्होंने इतने मुकाबलों में 33.5 के औसत से 151 विकेट झटके है।
अब देखना यह होता है कि रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। तमाम प्लेयर यही दुआ करेंगे कि अनुभवी ऑलराउंडर दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएं।