World Cup Squad: अश्विन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल, बीसीसीआई ने किया ऐलान

R Ashwin
R Ashwin

Indian Squad for World Cup 2023: अनुभवी ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin को आगामी ODI World Cup 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। उन्हें चोटिल Axar Patel की जगह 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिला। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को ये बड़ा ऐलान किया।

Axar Patel का टूटा सपना

37 वर्षीय अश्विन को चोटिल Axar Patel के स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है। Axar Patel अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें 15 September को बांग्लादेश के खिलाफ Asia Cup 2023 के मैच में चोट लग गई थी। इसी के साथ Axar Patel का World Cup खेलने का सपना भी टूट गया। अश्विन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी जा चुके हैं, जहां वे 30 September को प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिखाया कमाल

अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी मौका मिला जिसमें उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में 3 विकेट अपने नाम किए। मोहाली में भी उन्होंने 1 विकेट मिला। इस तरह उन्होंने सीरीज में 2 मैच खेले और 4 विकेट अपने नाम किए। दिलचस्प है कि अश्विन ने करीब 20 महीने पश्चात इस फॉर्मेट में वापसी की और अब World Cup 2023 का टिकट भी कटा लिया।

अश्विन के पास काफी अनुभव

अश्विन के पास 115 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 155 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट में 94 मैचों में 489 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा 65 टी20 मैचों में उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किए हैं।

इन्हें भी पढ़ें...

12 साल पश्चात बड़ा मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के पास 12 साल पश्चात वनडे World Cup जीतने का बड़ा अच्छा मौका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में अपनी मेजबानी में वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख़िताब हासिल किया था। इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम ही World Cup 2023 की मेजबानी कर रहा है। इस वर्ल्ड वुप में Rohit Sharma टीम की कप्तानी करेंगे।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA