World Cup 2023 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। नया विवाद Asia Cup 2023 रिव्यू मीटिंग के पश्चात हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले से नाखुश थे, जिसमें World Cup 2023 से जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले की जाने वाली रिव्यू मीटिंग में कप्तान बाबर आजम से कड़े सवाल पूछे जाने थे।
पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने ये मीटिंग बुलाई थी, जिसमें बाबर आजम, कोच ग्रैंड ब्रैडबर्न, सीईओ सलमान नसीर, हेड ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट उस्मान वाही और पूर्व कप्तान मिस्बाह शामिल थे। वहीं डॉ. सोहेल सलीम ने प्लेयर्स की चोटों और आगे होने वाली रिहैब प्लान के बारे में भी जानकारी दी।
इस मीटिंग में मौजूद सभी प्लेयर्स ने टीम के प्रदर्शन, प्लेयर्स की फिटनेस और टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के बारे में बात की। इसके साथ ही इस मुद्दे पर भी बात की गई कि कैसे प्लेयर्स के कार्यभार के संबंध में मैनेजमेंट बेहतर अप्रोच और रणनीति का पालन कर सकती है।
इन्हें भी पढ़ें...
पाकिस्तान के लिए खेलने से पहले ही थक गए प्लेयर्स
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से कहा, “मीटिंग में पता चला कि पिछले मैनेजमेंट ने बहुत सारे प्लेयर्स को लीग क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी, जिससे वे अपने पाकिस्तान के लिए खेलने से पहले थक गए थे। लेकिन आगे बढ़ते हुए हम प्लेयर्स के कार्यभार से निपटने और राष्ट्रीय कर्तव्य को प्राथमिकता देने के लिए एक अच्छा और सटीक प्लान बनाने पर सहमत हुए हैं।
वहीं आपको बता दें कि, इंजमाम-उल-हक, जो मेडिकल इमरजेंसी के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए, उन्होंने मीटिंग के पश्चात अपना इनपुट देने के लिए जका अशरफ से मुलाकात की। मीटिंग के पश्चात, इंजमाम ने आईसीसी World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया। इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार सुबह लाहौर के गद्दाफी मैदान में 11:15 बजे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई।