PAK vs AFG: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने उतारा गुस्सा, इनके ऊपर फोड़ा हार का ठीकरा

Afghanistan vs Pakistan
Afghanistan vs Pakistan

पाकिस्तान को वनडे World Cup 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने मेगा इवेंट के शुरुआती 2 मैचों में बेहतरीन जीत हासिल की थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में सभी को पाकिस्तान से बेहतर उम्मीद थी, लेकिन अफगानिस्तान के बॉलर्स और उसके बाद बललेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। पाक कप्तान बाबर आजम जहां इस हार से निराश नज़र आए वहीं उन्होंने खराब बॉलिंग पर हार का ठीकरा भी फोड़ा।

हम बॉलिंग और फील्डिंग दोनों खराब की

बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शर्मनाक हार के बाद कहा, “ये हार हमारे लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है। हमने मैच में अच्छा स्कोर बनाया था। बॉलिंग में हम बैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जिसकी उम्मीद थी। हम मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाए। यदि आप खेल में एक भी विभाग में गलती करेंगे तो आपको हार का सामना करना ही पड़ेगा।

हमने फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन किया। जिसका खामियाजा हमें हार के रूप में भुगतना पड़ा। नई बॉल के साथ हमने शुरुआत अच्छी थी, लेकिन बीच के ओवरों में हमें विकेट चटकाने की जरूरत थी जहां हम कामयाब नहीं रहे। अफगानिस्तान ने इस मैच में हमसे खेल के सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया और जीत का श्रेय भी उन्हें दिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें...

हारिस और शादाब का एक बार फिर दिखा खराब फॉर्म

पाकिस्तानी टीम की इस मैच में बॉलिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें सबसे अधिक खराब प्रदर्शन हारिस रउफ का रहा, जिन्होंने अपने 8 ओवरों में 53 रन देने के साथ कोई भी विकेट नहीं लिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बाहर रहने वाले शाबाद खान ने इस मैच में वापसी तो की लेकिन उनका प्रदर्शन खराब ही देखने को मिला। शादाब ने 8 ओवरों में 6.10 के इकॉनमी रेट के साथ 49 रन खर्च किए। इन दोनों के अलावा शाहीन अफरीदी ने भी 10 ओवरों में 58 रन दिए हालांकि वह एक विकेट चटकाने में कामयाब हुए।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA