Six by Broken Bat: कभी-कभी खेल के मैदान पर ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है कि आंखों पर भरोसा नहीं होता है। आपने क्रिकेट इतिहास में एक से बढकर एक शॉट देखा होगा, फिर चाहे तिलकरत्ने दिलशान का स्कूप हो या MS Dhoni का हेलीकॉप्टर, वीरेंद्र सहवाग का अपर कट या फिर सचिन की स्ट्रेट ड्राइव, हर किसी शॉट की खूबसूरती अलग ही होती थी लेकिन आपने कभी टूटे बल्ले से छक्का लगते नहीं देखा होगा। ये अजीब वाकया हुआ नॉर्थ सिडनी में।
BBL का है वीडियो
ये वीडियो महिला बिग बैश लीग के एक मैच का है। ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ब्रिसबेन हीट वूमेन महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने ही अपने टूटे बल्ले से छक्का लगाया। उनके बल्ले में पहले ही कोई दिक्कत आ गई थी, फिर भी उन्होंने बैट नहीं बदला। पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए इस मैच में ब्रिसबेन हीट टीम ने 50 रनों से जीत दर्ज की। ब्रिसबेन हीट ने मैच में 7 विकेट गवाकर 229 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद पर्थ स्कॉर्चर्स टीम 8 विकेट गवाकर 179 रन ही बना पाई।
इन्हें भी पढ़ें...
हैरिस बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
ग्रेस हैरिस ने ओपनिंग करते हुए मैच में 59 बॉलों पर नाबाद 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने ही एलाना किंग के 15वें ओवर की पहली बॉल को छक्के के लिए भेजा, इसी दौरान उनका बल्ला टूटकर मैदान पर जा गिरा। इस बेहतरीन पारी में हैरिस ने 12 चौके और 11 छक्के लगाए। हैरिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी की बात करें तो टीम 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना पाई। विकेटकीपर बेथ मूनी ने सबसे अधिक 60 रनों का योगदान किया। उन्होंने 30 बॉलों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा एमी जोन्स ने 17 बॉलों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए।