IPL 2023: कल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौके और छक्को का तूफान आ गया। RCB के विराट कोहली डु प्लेसिस से लेकर लखनऊ के निकोलस पूरन और मार्केस स्टोनियास ने धमाल मचा दिया। निकोलस पूरन ने महज 15 गेंदों में 50 रन बनाकर IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। खास बात यह इस सीजन खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चल रहा है। पूरन से पहले यह खिलाड़ी भी तेज फिफ्टी लगा चुके हैं।
इस सीजन सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
इन्हें भी पढ़ें...
पूरन ने खेली 62 रनों की पारी
निकोलस पूरन ने RCB के खिलाफ महज 19 गेंदों में 4 शानदार चौके और 7 गंगनचुंबी छक्के लगाकर 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 326.32 का रहा। जिससे यह मैच लखनऊ जीतने में कामयाब हो सकी।
निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी करने उतरे तब लखनऊ की टीम मुश्किल फसी में दिख रही थी। लेकिन उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। पूरन ने 0, 6, 0, 0, 4, 6, 6, 1, 6, 1, 4, 6 , 4, 1, 6 कुछ धमाकेदार अंदाज में बैटिंक की थी। जिससे लखनऊ इस मैच में वापसी करने में कामयाब रही और आखिर में उसे जीत भी मिली।