Mohali ODI, Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी World Cup 2023 से पहले कड़ी तैयारियों में लगे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं। मोहम्मद शमी ने इस सीरीज के पहले वनडे मैच में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और 5 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। हालांकि उनकी कलाई की पॉजिशन पर कई प्लेयर बात करते हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि ये कैसे ठीक हुई। अब उनके बचपन के कोच ने बड़ा राज खोला है।
मोहाली में 5 विकेट से जीता भारत
मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार खेल दिखाया और सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। कार्यवाहक कप्तान KL Rahul ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके पश्चात भारतीय क्रिकेट टीम ने लक्ष्य 48.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर हासिल कर लिया।
शमी का धमाल, 4 प्लेयर्स के पचासे
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बल्ले और बॉल, दोनों से काफी अच्छा खेल दिखाया। यूपी से ताल्लुक रखने वाले स्टार पेसर Mohammed Shami को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया, जिन्होंने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट झटके। इसके पश्चात भारतीय क्रिकेट टीम के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जमाए।
Shubman Gill (74 रन) टॉप स्कोरर रहे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 142 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। फिर Suryakumar Yadav (50 रन) और कप्तान KL Rahul (नाबाद 58 रन) ने अर्धशतक लगाए। राहुल जीत दिलाकर लौटे, जिन्होंने 63 बॉलों पर 4 चौके और 1 चौका लगाया।
कलाई के बारे में खुला राज
शमी की अविश्वसनीय सीम पोजीशन और उनकी कलाई का घुमाव बॉलिंग की सबसे बड़ी खासियत रही है। उनके बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने इसे लेकर बड़ी बात कही है। बदरुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद शमी की इस कला के पीछे उनके ‘शिष्य’ की कई साल की कड़ी मेहनत है। कोच ने कहा कि मोहम्मद शमी ने इस पर पिछले 20 साल से काम किया है।
बदरुद्दीन ने कहा, ‘हर दिन वह एक पुरानी बॉल घर ले जाता। उनके पिता ने एक बार मुझे मोहम्मद शमी के बिस्तर के सामने की दीवार पर लाल बॉलों का दाग दिखाया था। वह बॉल फेंकता था और फिर अपनी कलाई की स्थिति को सही करने के लिए उसे पकड़ लेता था।’
इन्हें भी पढ़ें...
‘कोई मेहनत पर बात नहीं करता’
बदरुद्दीन ने आगे कहा, ‘मोहम्मद शमी की इस मेहनत के कारण कितनी बॉलों ने अपना आकार खो दिया। हर कोई उनकी कलाई की स्थिति के बारे में बात करता है, लेकिन इसे सही करने के लिए उन्होंने जो मेहनत की है, उसके बारे में बहुत कम प्लेयर बात करते हैं। मैंने ऐसे कई बॉलर देखे हैं जिनकी कलाई की स्थिति अच्छी है, लेकिन कुछ समय पश्चात वो पहले जैसी नहीं रहेगी। इसका कारण यह है कि वे इसके लिए कड़ी मेहनत नहीं करते हैं।’