IPL 2023 की टीम Lucknow Super Giants के कप्तान, खिलाडी और कोच की जानकारी

Lucknow Super Giants
Lucknow Super Giants

दोस्तों आज हम आपको IPL की बेहतरीन टीम Lucknow Super Giants के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, साथ ही ये भी बतायेंगे कि अब तक का IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कैसा रहा है और इस बार कौन-कौन खिलाडी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने है।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग IPL के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाना है। IPL के 15 साल के इतिहास में कई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत को हासिल किया है वहीं बाकियों को हार का भी सामना करना पड़ा है।

इस IPL में Lucknow Super Giants का पूरा टीम सर्कल

विवरणजानकारी
टीमLucknow Super Giants
शहरलखनऊ
कप्तानKL Rahul
विकेट कीपरकेएल राहुल, क्विंटन डी कॉक
प्रमुख कोचएंडी फ्लावर
सहायक कोचविजय दहिया
फील्डिंग कोचजांटी रोड्स
टीम मैनेजरश्रीनाथ भाष्यम
मालिकसंजीव गोयनका
खिलाड़ीकेएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, के गौतम, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड और मयंक यादव।
घरेलू मैदानलखनऊ
आईपीएल में जीत0
वेबसाइटLucknow Super Giants
जर्सी का रंगडार्क ब्लू
संख्यालखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल टीमजानकारी
1.केएल राहुलबल्लेबाज
2.क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)बल्लेबाज
3.मनीष पांडेबल्लेबाज
4.मनन वोहराबल्लेबाज
5.एविन लुईसबल्लेबाज
6.मार्कस स्टोइनिसऑलराउंडर
7.जेसन होल्डरऑलराउंडर
8.दीपक हुड्डाऑलराउंडर
9.कुणाल पंड्याऑलराउंडर
10.के गौतमऑलराउंडर
11.आयुष बडोनीऑलराउंडर
12.काइल मेयर्सऑलराउंडर
13.करण शर्माऑलराउंडर
14.रवि बिश्नोईगेंदबाज
15.मार्क वुडगेंदबाज
16.अवेश खानगेंदबाज
17.अंकित राजपूतगेंदबाज
18.दुष्मंथा चमीरागेंदबाज
19.शाहबाज नदीमगेंदबाज
20.मोहसिन खानगेंदबाज
21.मयंक यादवगेंदबाज

हमें उम्मीद है कि आपको लखनऊ सुपर जायंट्स की सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी। इस लेख के माध्यम से हमने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ को विस्तार में बताया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम हमेशा से ही बड़े-बड़े दिग्गज खिलाडियों से भरी हुई रही है, लेकिन अभी वो IPL ट्रोफी को अपने नाम नहीं कर पायी है। इस बार उम्मीद है कि लखनऊ सुपर जायंट्स शानदार जीत के साथ आईपीएल ट्रोफी को अपने नाम करेगी।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA