VIDEO: स्पिनर है या पेसर! कुलदीप यादव की ऐसी बॉल बल्लेबाज भी देखता रह गया मुंह, नहीं रुकी Rohit Sharma की हंसी

Kuldeep Yadav Seam Ball Video: भारतीय क्रिकेट टीम ने World Cup इतिहास में 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया है। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 274 रनों का टारगेट रखा। इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 48 ओवर में ही 274 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में Virat Kohli और मोहम्मद शमी का बहुत ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर Rohit Sharma की हंसी नहीं रुकी।

इन्हें भी पढ़ें...

कुलदीप बने पेसर

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिन बॉलर कुलदीप यादव ने एक ऐसी बॉल फेंकी, जिसे देख बल्लेबाज भी भौंचक्का रह गया। दरअसल, पारी का 33वां ओवर डाल रहे कुलदीप ने चौथी बॉल सीम से पकड़कर फेंकी। इस बॉल की रफ्तार इतनी थी कि शॉट लगाना तो दूर बल्लेबाज का बॉल से संपर्क तक नहीं हुआ। स्पीडोमीटर पर इसकी रफ्तार 113.7kph देखी गई। इसे देख Rohit Sharma की भी जोर से हंसी छूट पड़ी और वह काफी समय तक हंसते ही रह गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA