इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा मैदान में खेला जा रहा है। इस शानदार मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान KL Rahul ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की और मिचेल मार्श को मात्र चार रन पर ही पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी बॉलिंग की है। इसके पश्चात डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई।
डेविड वार्नर ने इस मैच में 53 बॉल में 6 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 52 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि Ravindra Jadeja ने उन्हें वापस पवेलियन की राह दिखाई। इसके पश्चात स्टीव स्मिथ भी मोहम्मद शमी की बॉलिंग का शिकार हुए। उन्होंने इस मैच में 41 रन बनाए। 112 रन पर तीन विकेट गिरने के पश्चात ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर आ गई थी। भारतीय क्रिकेट टीम उनपर और भी दबाव डाल सकती थी लेकिन KL Rahul ने मार्नस लाबुशेन का एक आसान सा रनआउट छोड़ दिया।
इन्हें भी पढ़ें...
KL Rahul ने छोड़ा मार्नस लाबुशेन का रनआउट
यह सब हुआ ऑस्ट्रेलिया की पारी के 23वें ओवर में। यह ओवर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से Ravindra Jadeja बॉलिंग फेंक रहे थे। Ravindra Jadeja ने मार्नस को काफी अच्छी बॉल फेंकी जिसको ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने काफी आराम से खेला। यह बॉल कवर की ओर गई जहां Suryakumar Yadav ने इस बॉल को डाइव लगाकर रोका।
हालांकि इतनी देर में मार्नस लाबुशेन आधे पिच तक पहुंच चुके थे। Suryakumar Yadav ने थ्रो विकेट के थोड़ा बाहर फेंका और KL Rahul इस बॉल को पकड़ नहीं पाए। इतनी देर में लाबुशेन भी वापस क्रीज के अंदर आ गए। अगर राहुल बॉल को पकड़ लेते तो मार्नस लाबुशेन आराम से रनआउट हो जाते। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ही बल्लेबाज को एक बड़ा जीवनदान मिला।