IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में जारी तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के घातक तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में काफी महंगी बॉलिंग की। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 10 ओवर की बॉलिंग में 3 विकेट लेकर 81 रन दिए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह का इकोनॉमी रेट 8.10 का रहा है।
राजकोट में बुमराह ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर की बॉलिंग में 81 रन दिए, जो वनडे में उनके करियर का दूसरा सबसे खराब बॉलिंग प्रदर्शन है। बुमराह ने इससे पहले साल 2017 में कटक में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 9 ओवर में 81 रन दिए थे। बुमराह ने हालांकि उस दौरान 2 विकेट अपने नाम कर लिए थे।
जसप्रीत बुमराह का वनडे में खराब बॉलिंग प्रदर्शन
इन्हें भी पढ़ें...
ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने चोटी के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में बुधवार को 7 विकेट गवाकर 352 रन का बड़ा टारगेट खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर (56 रन), मिशेल मार्श (96 रन), स्टीव स्मिथ (74 रन) और मार्नस लाबुशेन (72 रन) बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से बुमराह (81 रन देकर 3 विकेट) और कुलदीप (छह ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट) सबसे सफल बॉलर रहे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।