IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2023
IPL 2023

IPL क्रिकेट का एक बड़ा फॉर्मेट है और और दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग भी शामिल हो चुका है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक नए रिकॉर्ड बन रहे है और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूट रहे है और अगर बात करे बैटिंग में रिकॉर्ड की तो आये दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके हैं?

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाये और उसमे एक नाम विराट कोहली ना आये तो फिर वो रिकॉर्ड क्रिकेट ना नहीं हो सकता। IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है, जिन्होंने अभी तक कुल 207 मैचमें भाग लिया हैं, जिसमें से उन्होंने 199 इनिंग्स खेली हैं। इन सभी मुकाबलों को मिलाकर उन्होंने कुल 37 के औसत से 6283 बनाये हैं, जिसमे उनके 42 अर्धशतक व 5 शतक हैं और उन सर्वाधिक स्कोर 113 रन हैं।

विराट कोहली का पीछा अन्य बहुत से खिलाड़ी कर रहे हैं, जिसमे से आईपीएल के इन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और उनकी जानकारी को आप नीचे देख सकते हैं।

संख्याखिलाड़ी का नाममैचरन
1.विराट कोहली2076283
2.शिखर धवन1925784
3.रोहित शर्मा2135611
4.सुरेश रैना2055528
5.डेविड वार्नर1505449
6.ऐ बी डिविलियर्स1845162
7.क्रिस गेल1424965
8.महेंद्र सिंह धोनी2204746
9.रोबिन उथप्पा1934722
10.गौतम गंभीर1544217
11.दिनेश कार्तिक2134046
12.अजिंक्य रहाणे1513941
13.अम्बाती रायडू1753916
14.शेन वॉटसन1453874
15.मनीष पांडेय1543560

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम

विराट कोहली
रंन के रिकॉर्ड की बात हो और विराट कोहली का नाम पीछे रह जाये ऐसा तो हो ही नहीं सकता, किंग कोहली का नाम बल्लेबाजी के रिकॉर्ड में कैसे पीछे रह सकता है, कोहली ने अभी तक 207 मैच खेले है, जिसमे इनके 6283 रन है और वो IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी तक नंबर 1 हैं। ये आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम से खेलते हैं।

शिखर धवन
क्रिकेट में गब्बर सिंह के नाम से जाने, जाने वाले क्रिकेटर शिखर धवन इस लिस्ट में 2nd नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 192 मैच खेले है, जिसमे इनके 5784 रन है। इन्होने अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल के मुकाबले दिल्ली की टीम में रहते हिये खेले है।

रोहित शर्मा
हिट मैंन के नाम से फेमस रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में कैसे पीछे रह सकता है वो इस लिस्ट में 3rd नंबर पर है, उन्होंने अभी तक 213 मैच खेले है, जिसमे इनके 5611 रन है। मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीत कर IPL की सबसे सफल टीम है कर चुकी है।

सुरेश रैना
अपने बेबाक अंदाज से खेलने के लिए जाने, जाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना,इस लिस्ट में अपना स्थान रखते है। भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, अभी तक 205 मैच खेले है, जिसमे इनके 5528 रन है।

डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामीधाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल में भी अपना जलवा जमकर विखेरा हुआ है। वार्नर इस लिस्ट में 5th नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 150 मैच भाग लिया है, जिसमे इनके 5449 रन है। वो सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के कप्तान भी रह चुके है, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल का हिस्सा है और सनराइज़र्स हैदराबाद अपनी कप्तानी में उन्होंने 2017 का आईपीएल सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को जिताया था।

एबी डिविलियर्स
ये है क्रिकेट जगत के 360 डिग्री प्लेयर के नाम से जाने जाते है , जो कही भी शॉट मारने में शक्षम है, आईपीएल की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 184 मुकाबले खेले है, जिसमे इनके 5083 रन है। एबी डिविलियर्स अब IPL व इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।

क्रिस गेल
IPL में छक्के मारने में नंबर एक पर चल रहे कैरिबियन खिलाड़ी क्रिस गेल इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 142 मैच खेले है, जिसमे इनके 4965 रन है।

महेंद्र सिंह धोनी
दुनिया के महानतम विकिटकीपरो में सुमार भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज में कहा पीछे रहने वाले है। वो शुरुआत से लेकर अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बने हुए है और धोनी इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 220 मैच खेले है, जिसमे इनके 4746 रन है। साल 2021 का आईपीएल एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में ही टीम को जिताया था।

रोबिन उथप्पा
नौवें नम्बर पर अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का नाम है, उन्होंने अभी तक 193 मैच खेले है, जिसमे इनके 4722 रन है।

इन्हें भी पढ़ें...

गौतम गंभीर
IPL में दिल्ली और कोलकत्ता टीम की तरफ से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज, इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 154 मैच खेले है, जिसमे इनके 4217 रन है। अब वो आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA