IPL 2023: आईपीएल को लेकर इस बार भी फैंस में गजब का उत्साह दिख रहा है। 31 मार्च 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए सभी टीमों के कैंप शुरू हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चल रही वनडे श्रंखला के आखिरी मुकावले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों के पास जाएंगे। लेकिन इस बार आईपीएल की कुछ टीमों के हेड कोच भी बदल गए हैं। ऐसे में हम आपको आईपीएएल की सभी टीमों के हेड कोच के बारे में बताने जा रहे हैं।
तीन भारतीय कोच
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग की 10 टीमों में से इस बार 3 टीमों के भारतीय हेड कोच हैं। जिनमें गुजरात टाइटंस टीम की कोचिंग आशीष नेहरा करेंगे। उन्हीं की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने 2022 का खिताब अपने नाम था। वहीं दूसरे भारतीय कोच संजय बांगर हैं जो इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कोचिंग करेंगे। बांगर इससे पहले पंजाब किंग्स को भी कोचिंग दे चुके हैं। जबकि तीसरे भारतीय कोच चंद्रकांत पंडित हैं जो केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) को कोचिंग देंगे। चंद्रकांत पंडित को घरेलू क्रिकेट में कोचिंग का मास्टर माना जाता है। उन्ही की कोचिंग में पिछले साल मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।
इन्हें भी पढ़ें...
पंजाब और हैदराबाद ने बदला कोच
इस सीजन में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना कोच बदला है। पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले की जगह ट्रेवर बेलिस को कोच बनाया है। जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2019 का विश्वकप का ख़िताब जीता था। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस बार वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को हेड कोच बनाया है।