India vs Australia, 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 27 September को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है। भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए World Cup 2023 की बेस्ट तैयारी के लिए बहुत बड़ा मौका है। तीसरे वनडे में कप्तान Rohit Sharma, Virat Kohli और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े प्लेयर्स की बापसी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ओपनर Rohit Sharma वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
तीसरे वनडे में इतिहास रच देंगे ‘हिटमैन’
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर Rohit Sharma अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मैच में 9 छक्के लगा देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। Rohit Sharma अगर 9 छक्के लगा देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 554 छक्के पूरे कर लेंगे।
वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 553 छक्के लगाए हैं। Rohit Sharma अगर 9 छक्के और लगा देते हैं तो वह क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज
तोड़ देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Rohit Sharma के नाम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के 450 मैचों की 470 पारियों में 545 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मैच में Rohit Sharma 9 छक्के लगाते ही क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज Virat Kohli भी इस महारिकॉर्ड से बहुत दूर हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज
इन्हें भी पढ़ें...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित Playing XI
Rohit Sharma (कप्तान), ईशान किशन, Virat Kohli, KL Rahul (विकेटकीपर), Suryakumar Yadav, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज