Mohammad Shami and Steve Smith: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 September को मोहाली में खेला जा रहा है। आगामी World Cup 2023 के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अधिक अहम है।
भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान KL Rahul ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को 4 रन पर पवेलियन भेज मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई। मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बनाकर भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा विकेट दिला दिया।
इन्हें भी पढ़ें...
कुछ इस तरह Shami की बॉल पर विकेट गंवा बैठे स्टीव स्मिथ
पहले ओवर में ही विकेट गिरने के पश्चात ऑस्ट्रेलिया के लिए परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल हो गई थी। लेकिन डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर टीम के लिए एक सूझबूझ भरी पारी खेली। डेविड वार्नर ने 53 बॉलों में 6 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 52 रनों की पारी खेली।
डेविड वार्नर 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन बॉल पर मिड-विकेट पर तैनात Shubman Gill को कैच दे बैठे। डेविड वार्नर के विकेट के पश्चात क्रीज पर मौजूद स्टीव स्मिथ के लिए जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई थी। लेकिन वार्नर के विकेट के पश्चात स्मिथ भी मोहम्मद शमी द्वारा डाले गए 22वें ओवर की तीसरी बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे।
ओवर की दूसरी बॉल भी अंदर की ओर थी और स्मिथ उसे रोकने में कामयाब रहे थे, लेकिन तीसरी बॉल पर वह ड्राइव करना चाहते हैं, लेकिन अंदरूनी किनारा लगता है और बॉल सीधा जाके विकेट को हिट करती है। स्टीव स्मिथ 60 बॉलों में 3 चौके और एक छक्के की सहायता से 41 रनों की पारी खेल पाए।