IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। पहले दो मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है और तीसरा मैच 27 September को राजकोट में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। खास बात ये है कि आईसीसी World Cup 2023 से पहले ये आखिरी मौका होगा, जब वे वनडे मैच खेल रही होंगी।
इस बीच इस मैच से जहां एक ओर Rohit Sharma, Virat Kohli, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी हो रही है, वहीं जो प्लेयर इस बीच लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वे अब बाहर हो जाएंगे। कप्तान Rohit Sharma के लिए ये एक टेंशन का विषय होगा, जिससे उन्हें निपटना होगा। इस बीच क्रिकेट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में कभी ऐसा काम नहीं हुआ है, भारतीय क्रिकेट टीम के पास वो भी करने का बेहतरीन मौका होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में कभी नहीं किया ऑस्ट्रेलियाई टीम का सूपड़ा साफ
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक जब भी वनडे सीरीज खेली गई है, कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि एक टीम ने दूसरी टीम का सूपड़ा साफ, यानी पूरी तरह क्लीन स्वीप किया हो। सीरीज चाहे तीन मैच की हो या फिर पांच मैचों की, लेकिन कोई भी टीम सभी मुकावले जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।
अब काफी लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पास ये मौका आया है। भारतीय क्रिकेट टीम ऐसा कर सकती है, इसके पीछे की वजह ये भी है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त जबरदस्त दबाव में खेल रही है। पहले तो इसी सीरीज के दो मैच ऑस्ट्रेलिया हार चुकी है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के चार मैच विनर खिलाड़ी बाहर बैठकर आराम कर रहे हैं।
वहीं इससे पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका से सीरीज खेल रही थी, तब भी पहले दो मुकावले जीतकर ऑस्ट्रेलिया आखिरी के लगातार तीन मैच हार गई और सीरीज भी हाथ से निकल गई।
इन्हें भी पढ़ें...
World Cup में भी इन दोनों टीमों को आपस में ही खेलना है पहला मैच
ये बात सच है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भी कुछ प्लेयर इस सीरीज में रेस्ट कर रहे थे। पहले मैच में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे थे। वहीं दूसरे मैच में खुद कप्तान पैट कमिंस ने आराम किया और टीम कीकमान स्टीव स्मिथ ने संभाली थी।
अब जब Rohit Sharma और Virat Kohli की वापसी होगी तो उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया भी पूरी मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेगी। ये मैच इसीलिए भी ज़रूरी मैच है, क्योंकि दोनों टीमें World Cup 2023 में अपना पहला मैच आपस में ही खेलेंगी। ये मैच 8 October को चेन्नई में खेला जाएगा। इससे साफ है कि आखिरी मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरा दम लगा देंगी और जो टीम बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी, वो वो मैच जीत जाएगी।