Sean Abbott ने दिया David Warner को लेकर बड़ा बयान, कहा- वह क्रिकेट के नहीं बल्कि…

Sean Abbott on David Warner
Sean Abbott on David Warner

India vs Australia 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर है, जहां दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। बता दें हाल ही में खेले गए दूसरे वनडे मुकावले में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। बल्लेबाजों से लेकर बॉलर्स तक ने कंगारू टीम पर कहर बरपाया।

वहीं इस मैच के पश्चात ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी सीन एबॉट ने अपने टीम के ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया। दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के बैटिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा दी। सीन एबॉट का कहना था कि, वह दाएं हाथ से गोल्फ खेलते हैं, उनका लक्ष्य रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दाएं हाथ से बैटिंग करना था ताकि रविचंद्रन आश्विन की लय को तोड़ पाए।

डेवी ने बस सोचा कि इसे बदलना होगा

बता दें Sean Abbott ने कहा कि, मुझे लगता है, उन्होंने सोचा कि अगर वह बाएं हाथ से बैटिंग करेंगे तो रविचंद्रन अश्विन भी अपनी लेंथ से बार-बार नहीं चूकेंगे। बॉल इतनी अधिक घूम रही थी, उनके पास कई आप्शन हैं और साथ ही सभी वेरिएशन भी हैं। इसलिए डेवी ने बस सोचा कि इसे बदलना होगा।

एबॉट ने आगे कहा कि, वह दाएं हाथ से गोल्फ खेलते हैं, हम देख सकते हैं कि वह अपनी स्विच-हिटिंग और अन्य चीज़ों के साथ कितना डायनामिक है, इसलिए उन्होंने उन आप्शनों पर विचार किया। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, वह नेट्स पर बैटिंग का अभ्यास करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें...

Indian Cricket Team (भारतीय क्रिकेट टीम) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पिछले मुकावले की बात करें तो, कंगारू टीम को DLS मेथड के अनुसार 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे बनाने में टीम असमर्थ रही।

यह बिल्कुल स्पष्ट था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने रन रेट का दबाव महसूस किया और नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती चली गई। इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकावले को 99 रनों से जीत लिया और सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA