World Cup से पहले इंग्लैंड का बड़ा धमाका, आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां

Phil Salt
Phil Salt

आईसीसी World Cup 2023 करीब है। सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हुई हैं। World Cup 2023 से पहले कुछ आखिरी मैच खेले जा रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा एक बड़ा धमाका किया गया है। इस बारे में जब आप जानेंगे तो अपने दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम कभी नहीं कर पाई थी।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले से ही World Cup 2023 जीतने की प्रवल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने और भी प्रबल दावेदारी पेश कर दी है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने इतनी तेज बैटिंग की कि बहुत से रिकॉर्ड एक झटके में टूट गए।

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 8 ओवर में ही 100 रन ठोके

World Cup 2023 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम आयरलैंड से तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण हो नहीं पाया था, इसके पश्चात दूसरा मैच इंग्लैंड ने 48 रन से जीत लिया था। आ​ज तीसरा और आखिरी मैच शुरू हुआ तो इंग्लैंड के सलामी ​बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी।

इंग्लैंड ने वनडे फॉर्मेट में अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बना दिया। इंग्लैंड ने इससे पहले साल 2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 107 रन बनाए थे। आज फिर से टीम ने इस स्कोर की ​बराबरी कर ली है। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विल जैक्स ने इतनी तूफानी बैटिंग की कि इंग्लैंड के 100 रन 8 ओवर में ही पूरे हो गए।

वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 रन पूरे करने की बात की जाए तो ये कीर्तिमान न्यूजीलैंड के नाम है, उसने 39 बॉल पर साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 100 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड तो इंग्लैंड नहीं तोड़ पाया, लेकिन इतना जरूर है कि अपने एक दिवसीय फॉर्मेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन पूरे कर लिए।

इन्हें भी पढ़ें...

फिल साल्ट ने फिफ्टी लगाकर की जॉस बटलर की बराबरी

इंग्लैंड ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 21 बॉल पर ही बना दिए थे। इसके पश्चात रनों का आंकड़ा 100 तक पहुंचाने के लिए 48 बॉल लगी। इतना ही नहीं सलामी बैटर फिल साल्ट ने तो 22 बॉल पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया। इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कीर्तिमान लियाम लिविंगस्टेन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 17 बॉल पर नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 में ऐसा किया था।

साल 2018 में इयोन मोर्गन ने कंगारू टीम के खिलाफ 21 बॉल पर 50 रन बनाए थे। जॉनी बेयरस्टो ने भी अपने 50 रन 21 बॉल पर बनाए थे, तब आयरलैंड की टीम सामने थी। साल 2016 में जॉस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 बॉल पर 50 रन बनाए था। यानी फिल साल्ट ने बटलर की बराबरी कर ली है।

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA