World Cup 2023: मैच में फैंस ने क्रिकेटर को छेड़ा या की स्लेजिंग तो ICC ले सकता है एक्शन?

Is There Any Icc Rules for Sledging or Hooting
Is There Any Icc Rules for Sledging or Hooting

World Cup 2023: क्रिकेट के मैदान में कई ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिन्हें सोचकर भी अंदर से घृणा होने लग जाती है। कई बार काफी उत्सुक होकर एक टीम के फैंस दूसरी टीम के प्लेयर्स के साथ गलत बर्ताव कर देते हैं। जैसे कि उनपर कुछ फेंक देते हैं या मैच के दौरान उन्हें स्लेज करते हैं। अगर World Cup के दौरान या किसी ICC टूर्नामेंट्स के दौरान ऐसा देखने को मिला है तो ICC क्या एक्शन ले सकती है?

स्लेज या कुछ फेंकने पर क्या होता है?

बता दें कि किसी भी मैच के दौरन अगर फैंस या दर्शकों के द्वारा स्लेजिंग या प्लेयर्स पर कुछ फेंका जाता है तो सबसे पहले मैदान में मौजूद पुलिस की सहायता से उन्हें बाहर कर दिया जाता है। उन्हें मैदान में बैठने की इजाजत नहीं होती और पुलिस तुरंत ही उनसे पूछताछ करती है। यदि कोई शख्स खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान में आ जाता है तो उसपर भी कार्यवाई करते हुए बाहर कर दिया जाता है।

क्या ICC ले सकती है एक्शन?

अगर बात की जाए ICC के एक्शन की तो इस मामले में ICC का कोई नियम नहीं है, लेकिन अगर मामला काफी ज्यादा गंभीर होता है तो ICC गलत बर्ताव करने वाले फैन्स या प्लेयर्स को अगले कुछ मुकाबलों के लिए बैन कर सकती है। प्लेयर्स की शिकायत के अनुसार उनके लिए कई बार कड़े एक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है।

इन्हें भी पढ़ें...

इरफान पठान ने सुनाया पाकिस्तान वाला किस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान एक किस्सा सुनाया, ‘पेशावर में हम खेलने गए थे, तब एक पाकिस्तानी फैन ने मेरी आंख के नीचे एक कील मार दी थी। लेकिन हमने इस बात का बतंगड़ नहीं बनाया। मैं गंभीर रूप से घायल हो सकता था। मैच 10 मिनट के लिए रुका भी था। लेकिन हमने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। हम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे।’

Rahul Mourya

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल मौर्य है और मैं बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत से हूँ। मैं पिछले 6 वर्षो से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मैंने 2014 से Cricket देखना शुरू किया और 2018 से Dream11 खेलना, आज के समय में मुझे Cricket, Fantasy और Dream11 के बारे में काफी जानकारी है, इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से मैं आपको Sports के बारे में बता सकता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया - टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन और इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


Home

Fantasy

News

Videos

KBA