Rohit Sharma Statement, IND vs SL : दिग्गज ओपनर Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के पश्चात Rohit Sharma ने एक बुरी खबर सुनाई जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा।
भारतीय क्रिकेट टीम की 10 विकेट से जीत, 8वीं एशिया कप ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। कोलंबो के आर प्रेमदासा मैदान में खेले गए फाइनल में श्रीलंकाई टीम कुछ भी खास नहीं कर पाई और भारतीय क्रिकेट टीम ने उसे 10 विकेट से पीटा। भारतीय क्रिकेट टीम ने पेसर मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या के कमाल की बदौलत श्रीलंका को महज 50 रन पर ऑलआउट कर दिया। इपाए पश्चात 37 बॉल में लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज ने 6 जबकि हार्दिक ने 3 विकेट अपने नाम किए।
कप्तान ने दिया अपडेट
जीत के पश्चात भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान Rohit Sharma ने कुछ फैंस के लिए बुरी खबर सुना दी। उन्होंने कहा कि बायें हाथ के स्पिनर Axar Patel ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह पहले 2 वनडे से बाहर रह सकते हैं। Axar Patel को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मैच में चोट लग गई थी। इसी के कारण वह एशिया कप से बाहर हो गए और फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए। वॉशिंगटन सुंदर को तब टीम में शामिल किया गया था।
अभी करना होगा इंतजार
Rohit Sharma ने कहा, ‘Axar Patel को मामूली चोट है। लगता है कि एक सप्ताह या 10 दिन में ठीक हो जाएंगे। इस बारे में मैं और कुछ नहीं कह सकता। हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है। कुछ प्लेयर जल्दी ठीक हो जाते हैं। उम्मीद है कि उनके साथ भी ऐसा ही हो। मुझे नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल पाएंगे या नहीं। हमें इंतजार करना होगा।’
इन्हें भी पढ़ें...
Shreyas Iyer पर भी मिला अपडेट
Rohit Sharma ने साथ ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज Shreyas Iyer के बारे में भी अपडेट दिया। Rohit Sharma ने कहा कि श्रेयस फिलहाल 99% फिट हैं। अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मैच में कमर में चोट लगी थी जिपाए पश्चात वह एशिया कप नहीं खेल पाए। उन्होंने पिछले कुछ दिन से नेट पर प्रैक्टिस की है। Rohit Sharma ने कहा, ‘श्रेयस मैच नहीं खेल पाए क्योंकि उनके लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं जो उन्होंने सभी पूरे कर लिए। वह 99% फिट हैं। उनको लेकर चिंता नहीं है।’